ASI असुर पुरास्थल कठरटोली
असुर पुरास्थल कठरटोली
यह पुरास्थल सर्वप्रथम श्री एस. सी. राय द्वारा सन 1920 में उल्लेखित की गई थी । इस स्थल पर ईटों के टुकड़े तथा लाल रंग के मृदभांड के ठीकरे बिखरे पड़े थे । सन 1944 में श्री ए. घोष ने भी इस स्थल का सर्वेक्षण किया था और इसे ठीकरों से अटका पाया था परंतु सतह पर किसी भी संरचना या इमारत के अवशेष नहीं दिखाई पड़ते थे ।







